नई दिल्ली। वसंत विहार में रहने वाले एक कारोबारी को अवैध वसूली के लिए धमकी दी गई है. अज्ञात बदमाश 15 मार्च की दोपहर को मिठाई के साथ कारतूस और धमकी भरा पत्र रखकर फरार हो गए. इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामले में पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि पीड़ित कारोबारी अपने परिवार के साथ डी ब्लॉक वसंत विहार में रहता है. पीड़ित का दिल्ली-एनसीआर में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस का कारोबार है. उन्होंने बताया कि वह अपने ऑफिस में थे. इसी दौरान घर से फोन आया और मिठाई के डिब्बे में बारे में पता लगा. वह घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि कोई अज्ञात शख्स घर के गेट पर मिठाई का डिब्बा रखकर फरार हो गया है. मिठाई के डिब्बे को जब कारोबारी ने खोला तो उनके होश उड़ गए. डिब्बे में दो कारतूस और एक पत्र था. पत्र में कारोबारी और उसके परिवार के बारे में टिप्पणी की गई है. फिलहाल, मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक