दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच चुनावी संघर्ष बेहद तल्ख और रोचक मोड़ ले रहा है। अब दोनों दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा कराने पर उतर आए हैं।
अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है। इसकी सुनवाई सोमवार को विशेष कोर्ट में की जाएगी। दरअसल, अमित शाह ने 2018 में एक चुनावी रैली के दौरान अभिषेक बनर्जी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसको लेकर ही ममता बनर्जी के भतीजे ने अमित शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब राज्य की एमपी एमएलए कोर्ट ने 22 फरवरी को अमित शाह को अदालत में तलब किया है।
अभिषेक बनर्जी ने अपनी मानहानि याचिका में कहा गया है कि 11 अगस्त 2018 को कोलकाता में भाजपा की युवा स्वाभिमान रैली के दौरान अमित शाह ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर शाह ने उनकी छवि खराब की है। याचिका के अनुसार अमित शाह ने कहा था भतीजे का करप्शन बंगाल में चरम पर है। बनर्जी ने इसके अलावा शाह के एक और बयान का भी याचिका में हवाला दिया है।