आशुतोष तिवारी, जगदलपुर– किसान क्रेडिट कार्ड ( kcc) लोन के नाम पर किसानों से ठगी करने वाले उद्यानिकी विभाग के दो सरकारी अधिकारी की आज गिरफ्तारी हुई है. बस्तर चौकी पुलिस ने ग्रामीण विस्तार विकास अधिकारी उपेंद्र चौधरी और अधीक्षक आरके मिश्रा को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिनमें अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शनिवार को एजेंट बलराम चावड़ा और रघु सेठिया की गिरफ्तारी हुई थी.
यह कार्रवाई बस्तर ब्लॉक के भाटपाल निवासी तुलाराम मौर्य की शिकायत पर हुई है. कुछ दिन पूर्व एसबीआई एडीबी शाखा द्वारा जिला न्यायालय में लगाए गए एक प्रकरण के तहत किसान तुलाराम मौर्य और सुखदास को जेल हो गई थी.
मामले के तूल पकड़ते ही राज्य सरकार सकते में आ गई और जिला प्रशासन के माध्यम से दोनों किसानों की जमानत कराई गई. जमानत होते ही किसानों ने बैंक कर्मचारी, उद्यानिकी विभाग के अफसरों और दो बिचौलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि किसान से ठगी मामले में चार आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. बाकी तीन लोग बैंक से रिटायर हो गए हैं. इस वजह से उनका निवास स्थान बदल गए हैं, अभी कहां निवासरत है उसकी पतासाजी की जा रही है. साथ तीनों की मामले में संलिप्तता है की नहीं उसकी विवेचना की जा रही है. संलिप्तता पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े-लोन दिलाने के नाम पर किसान से ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, डीजीपी के निर्देश के बाद कार्रवाई