रायपुर। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह के खिलाफ देश और विदेश में अवैध संपति अर्जित करने के असत्य और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने वाले माणिक मेहता के खिलाफ आज प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 500 के तहत आपराधिक मानहानि का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपी माणिक मेहता को 4 दिसम्बर 2017 को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है.

आरोप है कि माणिक मेहता ने अमन कुमार सिंह के खिलाफ असत्य और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाये थे और उसे वाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया में प्रसारित कर उनकी सार्वजनिक छवि खराब करने का प्रयास किया था. इससे आहत होकर अमन कुमार सिंह ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में 16 अगस्त को आपराधिक मानहानि का प्रकरण दायर किया था. अमन कुमार सिंह ने न्यायालय के समक्ष निवेदन किया था कि माणिक मेहता के असत्य, दुर्भावनापूर्ण और तथ्यात्मक वस्तुस्थिति से विपरीत आरोपो और उसे वाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया में प्रसारित करने से उनकी छवि को गहरा आघात लगा है.

अपने परिवाद में अमन कुमार सिंह ने यह प्रार्थना की थी कि माणिक मेहता की पृष्ठभूमि आपराधिक है और इन पर रायपुर जिले में 7 और दुर्ग जिले में विभिन्न पुलिस थानों में 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज है. उन्होंने प्रार्थना की कि ऐसी स्थिति में माननीय न्यायालय माणिक मेहता को उसके कृत्य के लिए आपराधिक मानहानि के अपराध में दण्डित करे. न्यायालय ने परिवाद की सुनवाई करते हुए माणिक मेहता के खिलाफ आज प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 500 के तहत आपराधिक मानहानि का प्रकरण दर्ज कर लिया है.