बागबाहरा महासमुंद. बीजेपी प्रवक्ता शिवरतन शर्मा अपने विवादास्पद बयानों से बाज नहीं आते हैं वो आए दिन कांग्रेस के खिलाफ उलजुलूल बयानबाजी करते रहते हैं. अमर्यादित टिप्पणी पर बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज शिवरतन शर्मा के खिलाफ बागबाहरा थाने में थाना प्रभारी के नाम से आवेदन दिया है, साथ ही भाजपा कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि पिछले दिनों उनके ऑफिशियल ईमेल अकाउंट से भाजपा के प्रवक्ता और विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने सोनिया गांधी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में अभद्रता पूर्वक संबोधित करते हुए यह कहा कि सोनिया गांधी को चुनाव के बाद रेस्टोरेंट्स खोलने को मजबूर होना पड़ेगा और साथ ही भूपेश बघेल के लिए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का तख्तापलट होने की स्थिति में उन्हें किसी पोर्नमूवी की दुकान में पोर्न फिल्म की सीडी बेचनी पड़ेगी.

उनके इस कथन से समस्त प्रदेशवासियों में भारी आक्रोश है और कांग्रेस में उनके इस बयान को लेकर बहुत ही ज्यादा दुख और पीड़ा हुई है आज इसी तारतम्य में अंकित बागबाहरा व साथियों के द्वारा बागबाहरा थाने में पहुंचकर शिवरतन शर्मा के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एक आवेदन दिया गया.

जिसमें कहा गया सोनिया गांधी इस देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा की बहू व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पत्नी रही है और अत्यंत संभ्रांत महिला होने के साथ-साथ एक बड़े राजनीतिक परिवार की मुखिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हैं इसी प्रकार भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं.

शिवरतन शर्मा के इस बयान से हमें बहुत ही रोष है और यह अत्यंत अमर्यादित टिप्पणी हैं और अपने आप में एक गंभीर अपराध क्योंकि यदि विधि द्वारा एवं संविधान के द्वारा स्थापित सरकार को गिराने का कोई कुछ ऐसा षड्यंत्र कर रहा है तो वह राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में तथा संविधान के विरुद्ध विद्रोह की श्रेणी में आता है , वह भी स्वयं वर्तमान विधायक जैसे जिम्मेदार पद पर आसीन रहते हुए वो एक जिम्मेदार भाजपा पार्टी के प्रवक्ता होने के कारण उनकी इस भाषा का जितना विरोध व निंदा की जाए कम है.

इस निंदनीय कृत्य के लिए तत्काल उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनके आपत्तिजनक बयान के कारकों को जप्त करने व समुचित न्यायिक कार्यवाही करने हेतु आज बागबाहरा थाने में थाना प्रभारी के नाम से आवेदन दिया गया है इस मामले को लेकर भाजपा कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गयी.

बागबाहरा थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराने पहुंचे प्रमुख लोगों में अंकित बागबाहरा अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण,भुपेन्द्र मुन्गू ठाकुरअध्यक्ष शहर कांग्रेस कमीटी बागबाहरा उपस्थित थे.