कुमार इंदर,जबलपुर। कोरोना संक्रमण रोकने जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू में भी लोगों का बिना वजह घरों से निकलना जारी है. ऐसे लोगों के खिलाफ चालान काटने और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. पुलिस बिना वजह घरों से निकले और मास्क नहीं पहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. तभी घर से बाहर निकले एक ही परिवार को 4 लोगों को पुलिस ने रोका, तो वे सभी पुलिस से उलझ गए. एक युवती महिला पुलिस पर ही बरस पड़ी. उन्होंने अपने परिजन के सामने महिला पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी कर दी. पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 188-186 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस बदतमीजी का वीडियो भी सामने आया है. वीडियों में एक महिला दुर्व्यवहार करते हुए नजर आ रही है.
दिल्ली पुलिस का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस के साथ बदतमीजी करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पति पत्नी ने मास्क को लेकर पुलिस से विवाद किया था. दिल्ली पुलिस ने मामला मामला दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.