शिवम् मिश्रा रायपुर। राजधानी में फिर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसमें बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम पर 4 किश्तों में बैंक से पैसा ट्रांसफर करवाकर कुल 1 करोड़ रुपए वसूल लिए. मामले में राजधानी के बिल्डर परिवार के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

श्रद्धा फर्म के संचालक संजय दुबे ने राजेन्द्र नगर थाना में केडिया बिजनेस पार्क के प्रकाश केडिया, पत्नी मंजू केडिया, पुत्र अनुपम केडिया के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि श्रद्धा एजेंसी के नाम से फार्मा कंपनी के मालिक संजय दुबे ने बुधवार शाम राजेन्द्र नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें प्रथम दृष्टया केडिया कंपनी के मालिक प्रकाश केडिया द्वारा संजय दुबे के साथ धोखाधड़ी पाया गया.

प्रकाश केडिया ने संजय दुबे को अपना बिजनेस पार्टनर बनाने के नाम से 30 सितंबर 2019 से 10 अक्टूबर2019 तक 4 बार में उनके खाते से अपने खाते में कुल 1 करोड़ रुपए डलवा लिए, जिसके बाद संजय दुबे ने जब पार्टनरशिप डील साइन करने की बात कही तो उन्हें लंबे समय तक घुमाते रहे.

एक तरफ लंबे समय तक किसी प्रकार की पार्टनरशिपशिप डील नहीं की और दूसरी ओर 1 करोड़ रुपए भी वापस नहीं किए जाने पर संजय दुबे ने थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकाश केडिया, मंजू प्रकाश केडिया और अनुपम केडिया की तलाश कर रही है.