मुल्लांपुर में सरकारी स्कूल की छत गिरने से एक टीचर की मौत और तीन टीचर्स के घायल होने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार और भाजपा नेता जगरांव निवासी अनमोल रतन पर (Case filed against contractor and BJP leader Anmol Ratan) केस दर्ज कर लिया है।
उस पर धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है। अनमोल रतन के पिता काला कतियाल जगरांव में भाजपा के काउंसलर थे। खुद अनमोल रतन के पास भाजपा में कई पद रह चुके हैं। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि बुधवार को सरकारी स्कूल में कुछ टीचर स्कूल के कमरे में बैठे हुए थे। तभी दूसरी मंजिल से लैंटर के गिरने की वजह से छत गिर गई। इससे तीन टीचर बुरी तरह से घायल हो गए जबकि शिक्षिका रविंद्रपाल कौर की मौत हो गई थी।
प्रशासन ने देर रात ही मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए थे। साथ ही आरोपी पर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की थी। फिलहाल पुलिस थाना मुल्लांपुर ने ठेकेदार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- राज्यसभा सांसद कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति के चुने गए सदस्य
- Manipur: मणिपुर के 6 इलाकों में फिर से लागू हुआ AFSPA, इधर छह मैतेयी महिला-बच्चों के अपहरण का मामला पकड़ा तूल
- बायपास की खस्ता हालत सड़क पर हाईकोर्ट सख्तः NHAI को चार सप्ताह में सुधार के आदेश
- Bihar News: पटना एम्स की महिला डॉक्टर से देर रात बदमाशों ने की छेड़खानी, फिर…
- पॉवर कंपनी स्थापना रजत जयंती विशेष : जानिए छत्तीसगढ़ में कब और कहां आई थी पहली बार बिजली, अतीत से अब तक ऐतिहासिक सफर