![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बरेली. किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित मांझा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट को लेकर थाना प्रभारी ने तीनों मृतकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि मकान में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से किसी विस्फोटक सामग्री का भंडारण किया गया था. अवैध रूप से मांझा निर्माण में इसा प्रयोग प्रयोग किया जा रहा था, जिससे जन व धन की हानि हुई है. इसके चलते मृतकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इलाके में मांझा निर्माण और गंधक पोटाश के प्रयोग के संबंध में जन जागरूकता के लिए थाना किला पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है. दोनों टीम एफएसएल और फील्ड यूनिट और डॉग स्कवॉड के सहयोग से अभियान चलाएगी. मांझा निर्माण का काम करने वालों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही मांझा निर्माण में गंधक-पोटाश का इस्तेमाल मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : मांझा फैक्ट्री में ब्लास्ट, मालिक का हाथ कटकर 5 फीट दूर गिरा, दो मजदूर के उड़े चिथड़े
तीन लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि शुक्रवार को मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया थआ. जिसमें मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. फैक्ट्री में पतंग के मांझे के लिए शीशे की ग्राइंडिंग का काम चल रहा था. इसी बीच ब्लास्ट हुआ. जिसमें फैक्ट्री मालिक अतीक रजा (45) और दो मजदूर सरताज (24) और फैजान (29) की दर्दनाक मौत हो गई. फैजान की हालत गंभीर थी. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें