कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए विशाल सिंह ने प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता करण जौहर उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन, धर्मा प्रोडक्शन के क्रिएटिव हेड सौमेन मिश्रा, वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के खिलाफ कॉमर्शियल केस किया है. फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की कहानी का विवाद अदालत पहुंच गया है. उनकी ओर से कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट पर सुनवाई करते रांची की स्पेशल कमर्शियल कोर्ट ने करण जौहर को नोटिस जारी किया है.

बता दें कि अदालत ने करण जौहर को 18 जून से पहले अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. स्पेशल कमर्शियल कोर्ट के जज एमसी झा की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान प्रार्थी विशाल सिंह की ओर से अधिवक्ता सौरभ अरुण ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर बीते 22 मई को जब रिलीज किया गया, तो उनके मुवक्किल विशाल सिंह को पता चला कि यह तो उनकी कहानी चुराकर बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें – Personal Grooming Tips : कॉलेज के छात्रों की होती है व्यस्त जीवन शैली, इस दौरान ऐसे रख सकते हैं खुद को ग्रूम…

कुछ समय पहले जब विशाल सिंह ने यह कहानी जौहर को भेजी थी, तो जौहर ने उनकी कहानी यह कहते हुए वापस कर दी थी कि यह उनके उपयोग के लायक नहीं है. अब चोरी से उन्होंने इसी कहानी पर फिल्म बनाई है. अदालत ने इसपर करण जौहर को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है.

विशाल सिंह ने आरोप लगाया है कि करण जौहर की आनेवाली अगली फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ की कहानी मेरी ‘बन्नी रानी’ की कहानी से चोरी किया गया है. याचिकाकर्ता को तत्काल राहत की आवश्यकता है क्योंकि 24.06.2022 को ‘जुग-जुग जियो’ नामक फिल्म जारी होने जा रही है. इसके बाद वादी ने महसूस किया कि धर्मा प्रोडक्शन ने वादी की सहमति/प्राधिकरण के बिना ‘बन्नी रानी’ कहानी को चोरी और कॉपी किया था.

इसे भी पढ़ें – मानसून का शुभ संकेत लेकर पहुंचे प्रवासी पक्षी, इन देवदूतों की सुरक्षा का ग्रामीण रखते हैं पूरा ध्यान…

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को करण जौहर वायकॉम 18 के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को डायरेक्ट राज मेहता ने किया है. जिसमें वरुण धवन के अलावा किराया आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी मुख्य भुमिका में नजर आएंगे. दर्शकों को पहली बार वरुण और कियारा की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिलहाल, फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन में सभी बिजी हैं.