सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ. जिले के एक प्रशासनिक अधिकारी के सरकारी बंगले में घुसकर गाली गलौच करने वाले पूर्व विधायक और एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव और एक युवक के खिलाफ धारा 353, 452, 186, 269, 270, 506 और आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

जान से मारने की धमकी देते हुए स्कार्पियों से चले गए

जानकारी के अनुसार बीजेपी के पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव और उनके साथ एक युवक फोन नहीं उठाने के मामले को लेकर बीती रात साढ़े 10 बजे एसडीएम सौरभ मिश्रा के बंगले पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ गली गलौच और ट्रांसफर कराने की धमकी दी गई. गाली-गलौच की आवज की सुनकर एसडीएम के कोटवार जगदीश और ड्राइवर जितेंद्र यादव आ गए और बीच बचाव किया. इसके बाद केके श्रीवास्तव और युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए स्कार्पियों से चले गए. एसडीएम मिश्रा ने इसकी शिकायत रात में ही थाने में की थी.

मीडिया के सामने दी सफाई
आरोपी पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने अपने घर पर प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बताया कि मेरे परिचित कोरोना पॉजिटिव और अस्पताल में भर्ती है. जिन्हें ऑक्सीजन की समस्या हो रही थी. जिसे लेकर मैं एसडीएम को फोन लगा रहा था. उन्हें फोन नहीं उठाया. इत्तेफाक वह मुझे अस्पताल चौक पर मिल गए, तो मैने कहा आप फोन क्यों नहीं उठाते. एसडीएम ने कहा कि किस किस के फोन उठाउ, कोविड ड्यूटी से मैं परेशान हूं. श्रीवास्तव ने कहा कि मैं न तो उनके बंगले पर गया और न कोई गाली गलौच की. मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है.

पहले भी लग चुके हैं आरोप
बताया जाता है कि पूर्व विधायक श्रीवास्तव पर पहले भी गाली-गलौच और मारपीट आरोप लग चुके हैं. उनके खिलाफ सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट के आरोप लगे थे. उस दौरान भी पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत हुई थी.

मामले को जांच में लिया
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया ने बताया कि टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा की शिकायत पर पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव और उनके पुत्र पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है.