शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल में अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की गाड़ी लेकर भागने वाले कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान की मुश्किलें बढ़ सकती है। निगमायुक्त ने गुड्‌डू पर कार्रवाई के लिए संभाग आयुक्त पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले टीटी नगर थाना पुलिस ने पार्षद चौहान के साथ ही पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, शबिस्ता जकी, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना समेत कई लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है।

लव स्टोरी बनी हेट स्टोरी: एक्स गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड और उसकी पत्नी के अश्लील VIDEO किए वायरल, केस दर्ज, इस तरह हुआ खुलासा

दरअसल, कल यानि मंगलवार को गुलाब उद्यान के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया था। इस दौरान पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान नगर निगम की गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। नगर निगम के अधिकारियों की शिकायत पर टीटी नगर थाने में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पार्षद गुड्‌डू चौहान, शबिस्ता जकी, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना और अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

बीजेपी के व्हाट्सएप ग्रुप में पंचायत सचिव ने शेयर किया पोर्न VIDEO, सीईओ से शिकायत, इधर अश्लील गानों पर टीचर ने छात्रों के सामने लगाए ठुमके

खतरे में पार्षद की कुर्सी

अब निगमायुक्त ने पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान पर कार्रवाई को लेकर संभाग आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग है। गुड्‌डू चौहान को पार्षद पद से हटाने की कार्रवाई तक की जा सकती है।

पैसों के लिए मां की हत्या: जमीन मुआवजा के मिलने थे करोड़ों रुपए, मां भाइयों में बंटवारा न कर दे, इसलिए गला घोंट कर छोटे बेटे ने मार डाला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus