प्रतापगढ़. समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा समेत 6 पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायक वर्मा ने प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार को एक हाथ से हल्का धक्का देकर गिरा दिया था. बता दें कि सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में विधायक आरके वर्मा समेत 6 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. विधायक ने प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार की मजबूती जांच करते हुए धक्का देकर गिरा दिया था. जिसके बाद मामला काफी तूल पकड़ लिया था. विधायक ने रानीगंज विधानसभा के शिवसत में बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में घटिया निर्माण का नमूना मीडिया के सामने दिखाया था. मामला दर्ज होने के बाद विधायक वर्मा ने कहा कि ‘यही है भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीति भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर मेरे और मेरे 50 सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया.’

इसे भी पढ़ें – आजमगढ़-रामपुर लोकसभा उपचुनाव : दोनों सीटों पर सपा आगे, जानिए अब तक का पूरा अपडेट

बता दें कि मुख्यमंत्री के जाते ही विधायक आरके वर्मा पर दर्ज मुकदमा हुआ. सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 और 3 के अलावा आईपीसी की धारा 147, 504, 506, 427 व 353 के तहत दर्ज किया गया. मुकदमा, नोएडा की अमरोंन्ट्रास इंफ्राटेक प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद अहमद की तहरीर पर कंधई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक