कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बाल सुधार गृह से 8 नाबालिग के फरार होने का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात नाबालिग गृह से भाग निकले। घटन पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें सभी भागते समय मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

सरकारी टीचर के घर EOW का छापा: आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर हुई कार्रवाई, दस्तावेज खंगाल रही टीम 

रांझी के बाल सुधार गृह से 8 नाबालिग बच्चों के भागने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने जहां कई टीमों का गठन किया है, तो वहीं बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इस बीच बच्चों के भागने का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर आरोपी अपचारी बालक भागते हुए नजर आ रहे हैं।

स्मार्ट सिटी मिशन: CM डॉ. मोहन यादव बोले- प्रदेश के 7 शहरों का हो रहा समग्र विकास…

बाल सुधार गृह से निकलने के बाद सभी 8 अपचारी बालक एक बाइक भी अपने साथ ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं, पहले तो यह बच्चे मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब गाड़ी स्टार्ट नहीं होती तो उसे अपने साथ पैदल ही लेकर चले जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच तेज कर दी है। गौरतलब है कि सोमवार की तड़के रांझी के गोकलपुर में स्थित बाल संप्रेषण गृह से आठ अपचारी बच्चे सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर वार कर भाग निकलते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H