CM Sai On PM Abuse Case : रायपुर. बिहार के दरभंगा में मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामला गर्माता जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे न केवल व्यक्तिगत बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो देश की सेवा में 24 घंटे जुटे रहते हैं, उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर आघात नहीं है, यह पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट है. प्रधानमंत्री मोदी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है. एक साधारण परिवार से निकलकर, मां के संघर्षों और संस्कारों से गढ़ा पुत्र आज राष्ट्र सेवा में पूरी निष्ठा से समर्पित है और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि इसलिए प्रधानमंत्री मोदी का अपमान वास्तव में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान है. बिहार की जनता निश्चित ही इस तरह की ओछी और नकारात्मक राजनीति को नकारेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी.

देखें वीडियो