शब्बीर अहमद, भोपाल. कमलनाथ के गढ़ में आबकारी और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पांढुर्ना से कांग्रेस विधायक नीलेश उइके रजौला रैयत स्थित घर पर रविवार को पुलिस व आबकारियों के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी और मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है.
नेता प्रतिपक्ष ने X पर लिखा, ”पांढुर्ना के Congress विधायक श्री नीलेश उइके के घर पर आबकारी और पुलिस की टीम ने बिना वारंट सर्चिंग की! घर, खेत-खलिहान समेत आसपास भी तलाशी ली गई, पर कुछ नहीं मिला! सिर्फ शिकायत के आधार पर की गई, ये कार्रवाई विपक्षी विधायक पर दबाव बनाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है!”
बड़ी खबरः पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के घर पुलिस और आबकारी विभाग का छापा
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर बोला हमला
उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री जी आप की सरकार राजनीतिक मर्यादा की सीमाएं लांघ रही हैं! विपक्ष के विधायक को बेवजह परेशान करना राजनीति नहीं है! अफसरों की आखिर इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि आदिवासी विधायक को बिना वॉरेंट परेशान किया! BJP की ये दबाव की कार्यवाही का Congress विरोध करती है! बिना वारंट सर्चिंग करने वाले अफसरों पर कार्रवाई होना चाहिए!”
कैश और शराब बांटने की शिकायत
बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान कैश और शराब बांटने की शिकायत पर आबकारी और पुलिस की टीम ने विधायक के घर पहुंची थी. हालांकि सर्चिंग के दौरान अधिकारियों के हाथ कुछ न लगने के बाद पंचनामा बनाया. इसमें अवैध शराब जमाखोरी की शिकायत पर सर्चिंग की कार्रवाई होने की बात कही गई.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक