शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कथित धमकी देने के मामले में VHP ने चेतावनी दी है कि ‘चिंगारी लगाने की कोशिश भी की तो आग में उनके हाथ जलेंगे।’ वहीं हिंदू अखाड़ा ने कहा- ‘सनातन धर्म की यात्रा है, किसी के बाप का जनाजा नहीं।’ कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने इस मामले पर कहा कि शास्त्री जी का नाम बड़ा है। ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आवश्यक रूप से विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होना चाहिए।

विश्व हिंदू परिषद ने दी चेतावनी

विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने चेतावनी दी कि “चिंगारी लगाने की कोशिश भी की तो आग में उनके हाथ जलेंगे। धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा हिंदू समाज के जागरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद समेत सनातन जागरण की यात्रा है। बरेली के मौलाना रिजवी बरेली का बयान उनकी जिहादी मानसिकता का प्रतीक और हिंदू विरोधी मानसिकता का प्रतीक है। हिंदू समाज को जागरूक करना संविधान के अधिकार है। यह यात्रा किसी मुस्लिम के खिलाफ नहीं।”

‘बहुत बड़ा परिणाम भुगतने को तैयार रहे’ 

उन्होंने आगे कहा, “हम बाबा बागेश्वर के साथ हैं और इस प्रकार की घटना करने के बारे में वह सोच भी रहे हैं तो उनको उसका बहुत बड़ा परिणाम भुगतने को तैयार रहें। क्योंकि हिंदू समाज अब चुप नहीं बैठेगा। पूरा हिंदू समाज बाबा के साथ है। अगर कोई भी ऐसा एक जरा सा भी प्रयास करने के बारे में सोच भी रहा है तो सावधान हो जाए, क्योंकि अगर ऐसी चिंगारी लगाने की कोशिश की जाएगी तो आग बहुत बड़ी हो सकती है। उसका परिणाम यह होगा कि  उनके हाथ ही जलेंगे। 

बीजेपी  प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि सनातन धर्म की यात्रा पर जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बात निकले तो ऐसे भी धर्मी लोग जो सनातन के विरोधी हैं, जो देश में बंटवारे की राजनीति करते हैं, उन्हें दर्द होता है। वो लोग राजनीति करते हैं। वह बेचैन हो जाते हैं। परेशान हो जाते हैं और उनकी परेशानी इस रूप में दिख रही है, लेकिन देश सनातन के रास्ते पर चलेगा। और ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। यह अपराधिकृत है। उनके ऊपर प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह सनातन धर्म की हिंदू सनातन धर्म की यात्रा है.. किसी के बाप का जनाजा नहीं है: हिंदू अखाड़ा

इस विवाद में हिंदू अखाड़ा ने जमकर हमला बोला। मध्य प्रदेश अखिल भारतीय संत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष स्वामी अनिल आनंद ने कहा कि “सभी 13 अखाड़े बाबा के साथ हैं। यह किसी का जनाजा नहीं हमारी आवाज है। जब भी कोई व्यक्ति सनातन धर्म की बात को बुलंद करता है तो इन लोगों की जमीन क्यों हिलने लगती है? सनातन धर्म पर मौलाना सहाबुद्दीन रिजवी प्रहार करने की सोचे भी न। यह कह रहे हैं कि बागेश्वर 160 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं और उसमें दंगे भड़क सकते हैं.. उनको नुकसान हो सकता है…।  तो तुम्हारी मां ने अगर दूध पिलाया है तो एक ईट हिलाकर दिखाए। एक कंकर मार के देखिए। क्योंकि यह हिंदू सनातन धर्म की यात्रा है। किसी के बाप का जनाजा नहीं। इसलिए आप सावधान हो जाइए।”

उन्होंने चेतावनी दी कि “बार-बार आप सनातन पर प्रहार करने की कोशिश भी न करें। बागेश्वर सरकार हिंदू सनातन धर्म को एक कर रहे हैं। तुम्हारे धर्म को नहीं मार रहे हैं। इस प्रकार के बयानों से सावधान रहें।  हम सभी 13 अखाड़े के साथ तैयार हैं। इस प्रकार के शब्दों को तत्काल प्रभाव से वापस लीजिए।”

धीरेंद्र शास्त्री को कथित धमकी का मामलाः संस्कृति बचाओ मंच ने मौलाना अब्दुल रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज करने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m