शब्बीर अमहद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में सिर फुटव्वल के बाद मान मनौव्वल का दौर शुरू हो गया है। प्रदीप अहिरवार ने कल की घटना को वैचारिक मतभेद बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता से मिलने उनके घर जाऊंगा। वहीं शहरयार खान ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इस पर विचार जरूरी है।
कल की लड़ाई वैचारिक मतभेद
अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने कांग्रेस दफ्तर में हुई मारपीट की घटना को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कल जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। जो घटना हुई वह नहीं होनी चाहिए थी। कल की लड़ाई वैचारिक मतभेद के कारण हुई। इस मामले को पार्टी प्लेटफार्म में रखने की जगह बात दूसरी तरफ चली गई। प्रदीप ने कहा कि शहरयार खान से मिलने उनके घर जाऊंगा।
शहरयार बोले- ऐसी घटना दोबारा ना हो
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इस पर विचार जरूरी है। प्रदीप अहिरवार के घर आने पर कहा कि वे आएंगे तो उनका स्वागत करूंगा। वहीं पीसीसी चीफ से मिले नोटिस को लेकर शहरयार ने कहा कि जल्द ही जवाब दूंगा।
मतभेद था, मनभेद नहीं
उन्होंने कल की घटना को सिर्फ मतभेद बताया है। शहरयार खान ने कहा कि कोई भी मनभेद नहीं था। कांग्रेस जो कार्रवाई करेगी, वह मंजूर है। हमेशा पार्टी के साथ खड़े रहेंगे।
कांग्रेस दफ्तर में मारपीट का मामला: दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
कांग्रेस दफ्तर में हुई थी झड़प
आपको बता दें कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदीप अहिरवार और शहरयार खान के बीच गाली गलौज और मारपीट हुई थी। दोनों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और हाथापाई की। मौके पर मौजूद दूसरे नेताओं ने दोनों नेताओं को अलग किया। इस घटना को पीसीसी जीतू पटवारी ने गंभीरता से लिया है।
नोटिस जारी कर दोनों से मांगा जवाब
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने प्रदीप अहिरवार और शहरयार खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही दोनों नेताओं से जवाब मांगा है। यदि दोनों नेताओं का स्पष्टीकरण संतुष्टि पूर्ण नहीं पाया गया तो अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक