चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर शहर में मारपीट की घटनाओं को लेकर पुलिस सख्त हो गई है और अब इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जहां फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर एक नाबालिग के साथ मारपीट की गई थी। घटना दीपावली के समय की है जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है। 

पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। यहां दीपावली के समय कुछ लोगों ने सड़क पर लगे दुकान को हटाने को लेकर नाबालिग के साथ मारपीट की। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिवाली के साथ परिवार मेहमान के घर गया हुआ था। इस दौरान उनका लड़का दुकान संभाल रहा था। तभी उनके बगल वाले दुकान से कुछ लोग आए और नाबालिग युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। हमले में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार कराया गया। 

मासूम को गर्म सलाखों से दागने वाले परिवार पर FIR: अंधविश्वास की वजह से कुप्रथा को बढ़ावा दे रहे ग्रामीण, बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी

पुलिस ने साधारण धारा में मामला दर्ज किया

परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने नाबालिग की लाठी-डंडे से पिटाई की और जातिसूचक गाली भी दी है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में साधारण धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसकी शिकायत उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। 

लव, सेक्स और धोखा: घुमाने के बहाने घर से ले गया आरोपी, दिव्यांग नाबालिग से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 43 साल की सजा

जांच के बाद होगी कार्रवाई 

इंदौर डीसीपी अभिषेक आनंद कि सब्जी ठेला लगाने को लेकर यह विवाद हुआ था। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दो पक्ष लाठी डंडों से पिटाई कर रहा है। मामला सामने आने के बाद फरियादी परिवार से संपर्क किया जा रहा है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus