हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर हमला करने के मामले में एसआईटी फरार दो और आरोपियों को दबोच लिया है। जीतू यादव समर्थक दिलीप बसवाल और बंटी ठाकुर को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलीप का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी निकला है। घटना के 19 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने बीजेपी से निष्कासित जीतू यादव पर केस दर्ज नहीं किया है। बता दें कि अब तक इस मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि अभी भी 20 से ज्यादा आरोपी SIT की गिरफ्त से बाहर हैं।
20 लोग हो चुके है गिरफ्तार
हमले के 20 आरोपियों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में यहीं बताया कि जीतू के भाई अवि ने ही सबको इकट्ठा किया था और पार्षद कालरा के सिंधी काॅलोनी के निवास पर ले गया था। कालरा के नहीं मिलने पर उनके नाबालिग बेटे के साथ आरोपियों ने बदसलूकी की थी और घर में तोड़फोड़ भी की।
READ MORE: सीएम डॉ मोहन का कांग्रेस पर बड़ा हमलाः बोले- कांग्रेस नेताओं को सुभाषचंद्र बोस कभी रास नहीं आए, CM और BJP अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के बेटे के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री यादव ने इसे गंभीरता से लिया। इसके बाद तो जीतू को संगठन ने छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया। मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने भी महापौर परिषद सदस्य से यादव को हटा दिया। हालांकि अभी तक यादव के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक