रवि गोयल, सक्ती। सक्ती उपजेल के बाहर युवक से मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और सहायक जेल अधीक्षक सतीश चंद्र भार्गव को निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन आदेश जेल एवं सुधारक सेवाएं के महानिदेशक ने जारी किया है।


आदेश में बताया गया है कि प्रथम दृष्टया सतीश चंद्र भार्गव के खिलाफ सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। सतीश चंद्र भार्गव को निलंबित करते हुए रायपुर स्थित जेल एवं सुधारक सेवाएं महानिदेशक कार्यालय में अटैच किया गया है।

बता दें कि उपजेल के सामने जेलर और 3 आरक्षकों ने मिलकर एक युवक की खूब पिटाई की। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना पर जेलर ने सफाई देते हुए कहा कि युवक आदतन अपराधी है और नशे की हालत में जेल परिसर पहुंचा था। वह जेल में बंद अपने साथी कैदी से मिलने की जिद कर रहा था। कई बार समझाने के बावजूद जब उसने बात नहीं मानी, तो उसने जेलर पर हमला कर दिया, जिसके बाद जेल प्रबंधन को कार्रवाई करनी पड़ी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें