मुजफ्फरनगर. मुस्लिम बच्चे की स्कूल में पिटाई का वीडियो पिछले महीने तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. तुषार गांधी ने कोर्ट से अपील करते हुए बच्चे को पिटवाने वाली टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मामला मुजफ्फरनगर का है जहां एक मुस्लिम बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवाते हुए एक टीचर का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने पर टीचर ने माफी मांगी थी और बच्चे के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसी वीडियो के वायरल होने से बवाल मचा और इस पर टीचर ने कहा कि वो बच्चे के होमवर्क न करने से उसे सजा दे रही थीं, लेकिन विकलांग होने के कारण खुद नहीं कर पाईं तो बच्चों से पिटवाया.

इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : स्कूल में परोसी जा रही नफरत, टीचर ने मुस्लिम छात्र को हिंदू छात्रों से पिटवाया, Video वायरल

इस वीडियो के बाद बच्चे के पिता ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस शिकायत के बाद अब तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि कार्रवाई कड़ी होनी चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आज सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति अभय एसओका की पीठ सुनवाई करेगी. बता दें कि बच्चे की पिता की शिकायत पर हुई एफआईआर में और धाराएं जोड़कर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक