अमित कोड़ले, बैतूल: आदिवासी युवक की पिटाई के बाद वीडियो वायरल करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। आज सोमवार को मामले को लेकर मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस और जिला कांग्रेस बैतूल ने पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की है कि आदिवासी युवक राज उइके के साथ में मारपीट करने वाले युवक चंचल राजपूत के घर पर बुलडोजर चलाया जाए।
बजरंग दल के लोगों पर मारपीट का आरोप
कांग्रेस नेताओं की मांग है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने बताया कि आदिवासी युवक राज उइके के साथ बैतूल में अपहरण कर बजरंग दल के लोगों ने बेरहमी से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी गई। आरोपियों ने आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल किया है। मध्यप्रदेश में भाजपा के राज में आदिवासियों के साथ लगातार घटनाएं हो रही है। राज उइके की पिटाई करने वाले आरोपी चंचल राजपूत के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। ताकि आदिवासियों को विश्वास हो सकें की भाजपा सरकार उनके साथ है।
आरोपी ने कहा पहले युवक ने की मारपीट
इस मामले में मारपीट के आरोपी चंचल राजपूत का कहना है कि राज उइके और उसके साथियों ने पहले उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद यह घटना सामने हुई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी चंचल राजपूत और एक सहयोगी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कांग्रेस द्वारा की जा रही मांग को संज्ञान में लिया गया है। नियमों के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
बड़ी खबर: रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला, पथराव कर ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ा ले गए बदमाश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक