प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कटनी पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात ही। पीसीसी चीफ ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को लेकर थाने भी गए। वहीं इसे लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। कहा कि कांग्रेस आजकल जाति-धर्म के आधार पर ही लोगो के साथ खड़ी होती है। चाहे छतरपुर हो या कटनी, ये है कांग्रेस का असली चरित्र….?
गुरुवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, लखन खनघोरिया, मुकेश नायक कटनी पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जब महिला ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात कही तो जीतू पटवारी व अन्य कांग्रेसी कटनी के रंगनाथ थाने पहुंचे। जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर जमकर बहस हुई। जब FIR नहीं हुई तो जीतू पटवारी थाने में ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक केस दर्ज नहीं होगा, वह धरने पर बैठे रहेंगे।
ये भी पढ़ें: MP में GRP की हैवानियत! नाबालिग और महिला का बाल पकड़कर लाठियों से पीटा, कमलनाथ ने VIDEO शेयर कर कही ये बात
बीजेपी ने साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘यदि कोई पीड़ित कांग्रेस के नेताओं को अपनी परेशानी बताता है और उसकी जाति या धर्म कांग्रेस की राजनीति के हिसाब से फिट बैठता है तो ही कांग्रेस उसकी बात करती है अन्यथा कांग्रेस मौन धारण कर लेती है, गायब हो जाती है।’
दरअसल, कटनी जीआरपी थाने में महिला प्रभारी ने एक महिला और नाबालिग की जमकर पिटाई की। चार पुलिसकर्मियों ने भी दोनों को लाठियों से बुरी तरह पीटा। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया। इस मामले में संज्ञान लेते हुए जीआरपी टीआई अरुणा वाहने और पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक