शब्बीर अहमद, भोपाल। इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलिया की एक नाबालिग लड़की का ऑनलाइन यौन शोषण करने और उसे धमकी देने के मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने सीबीआई को केस चलाने की अनुमति दे दी है। रीवा के रहने वाले अंकुर शुक्ला के खिलाफ विदेशी नाबालिग लड़की ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।इंटरपोल के दखल के बाद सीबीआई ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

READ MORE: निकल गई राजनीतिक रसूख… बीजेपी का फर्जी प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, जानिए तथाकथित नेता की पूरी सच्चाई

सीबीआई अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी को इंटरपोल से जानकारी मिली थी कि रीवा निवासी अंकुर शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये ऑस्ट्रेलिया की एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी। दोस्ती के बाद युवक ने पीड़ित नाबालिग लड़की से ऑनलाइन चैटिंग के दौरान कथित तौर पर उसे अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें एवं वीडियो भेजने के लिए राजी कर लिया था। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। 

READ MORE: स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: वैन में न फायर सेफ्टी न ही फास्टेड बॉक्स; पीछे के गेट को जुगाड़ से किया लॉक, आग लगी तो मासूम छात्रों के जान पर बन आई

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उस लड़की ने बाद में युवक को इंस्टाग्राम पर ‘ब्लॉक’ कर दिया। इसके बावजूद वह नहीं माना और वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर लड़की को लगातार धमकाता रहा। अब मध्य प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ सीबीआई केस चलाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m