शिखिल ब्यौहार, भोपाल। खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर अब प्रदेश में विपक्षी दल पहली बार एकजुट हो गया है। विपक्षी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कल एक मंच पर दिखाई देंगे। सभी दलों के नेता कल एक बड़ी बैठक आयोजित करने जा रहे हैं जिसके बाद गठबंधन का विपक्षी दल बड़े आंदोलन की तैयारी कर सकता है। 

छिंदवाड़ा फतह की कोशिश में CM मोहन:  कल रोड शो कर जनसभा को करेंगे संबोधित, भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, शैलेन्द्र शैली, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव अरविंद श्रीवास्तव, समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष महेश कुशवाहा और इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह, एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष राजू भटनागर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोनू यादव पीसीसी में बैठक करेंगे। बैठक के बाद पीसीसी में मीडिया से चर्चा करेंगे। 

MP कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की संगठन को दो टूक: कहा- बाहरी लोगों को नहीं दिया जाना चाहिए टिकट…तीन सीटों पर फंसा है पेंच

निर्वाचन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए: अरुण यादव 

खजुराहो लोकसभा से इंडी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि खजुराहो लोकसभा में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन फॉर्म, निर्वाचन आयोग के नियम विरुद्ध खारिज करना एक सुनियोजित साजिश है। निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रत्याशी वीडी शर्मा के राजनैतिक दबाव में आकर नामांकन पत्र निरस्त किया है। यह है राजनैतिक दबाव का स्पष्ट प्रमाण…! यह इस आरोप को भी स्पष्ट कर रहा है कि निर्वाचन अधिकारी ने सीधे तौर पर भाजपा को जॉइन न कर उसे बाहर से समर्थन दिया है, जो भारतीय संविधान और लोकतंत्र की हत्या का परोक्ष प्रमाण होकर “राष्ट्रद्रोह” की श्रेणी में आता है। लिहाजा, निर्वाचन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।

आज हुआ था सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त 

बता दें कि आज शुक्रवार को खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी (इंडी गठबंधन) मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की आखिरी तिथि और समय तीन बजे तक निर्धारित थी। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा यादव अपने समर्थकों के साथ पन्ना कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे। इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को मध्यप्रदेश में एकमात्र खजुराहो लोकसभा सीट मिली थी। बताया जाता है कि नामांकन फॉर्म में प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं होने के वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी नहीं होने के कारण फॉर्म निरस्त हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H