ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादित बयान देने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ कल शनिवार को MP MLA कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान शिकायतकर्ता पीडब्ल्यूडी इंजीनियर संजय कुमार खरे अपने दिए बयान से पलट गया. शिकायतकर्ता ने कहा कि अभद्र टिप्पणी की जानकारी से कर्मचारी ने दी थी.

सोशल मीडिया पर लाइव धमकी: ‘तेरी उंगली काटी थी अब सिर काट देंगे अरबाज…’

पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी देने की शिकायत करने वाले संजय खरे ने बताया कि उसे इसकी जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी उन्हें किसी कर्मचारी ने दी थी. उन्हें तो यह भी पता नहीं कि पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पवई गेस्ट हाउस में रुके थे. कोर्ट ने शिकायतकर्ता और राजा पटेरिया के बयान दर्ज कर लिए हैं. इस मामले की अगली सुवाई MP MLA कोर्ट में फरवरी में होगी.

किसानों से टैक्स वसूलने की तैयारी ! पूर्व CM ने कहा- मैंने प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज किया था माफ

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल पीडब्ल्यूडी इंजीनियर संजय कुमार खरे ने 12 दिसंबर को पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ पवई थाने में एक शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर 2022 को राजा पटेरिया पवई के विश्राम गृह में जबरन घुस गए और कांग्रेसियों की एक बैठक में प्रधानमंत्री की हत्या की बात करने लगे. इसके अलावा उन्होंने जाति धर्म और समुदाय के नाम पर दलितों, आदिवासियों सहित अन्य को घृणित और शत्रुता की बातें करते हुए भड़काने लगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-