रायपुर। नया रायपुर स्थित मंत्रालय के तीसरे मंजिल से एक कर्मचारी की गिर कर मौत होने का मामला बुधवार को विधानसभा में भी गूंजा. पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जब मंत्रालय में कोई व्यवस्था नहीं है तो फिर प्रदेश की व्यवस्था क्या होगी.

घटना आज सुबह की है शिक्षा विभाग मे सेक्सन ऑफिसर के पद पर मंत्रालय में कार्यरत बनवारी लाल कटारे तीसरे मंजिल से गिर गए थे. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से मेकाहरा भेजा गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद से मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारियों में बेहद आक्रोश है कर्मचारी संघ ने मंत्रालय में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने का आरोप लगाया है. संघ के नेताओं का कहना है कि अगर मंत्रालय में स्वास्थय सुविधा होती तो मृतक का यहीं पर इलाज कर बचाया जा सकता था. मंत्रालय में स्वास्थ्य सुविधाओं के नहीं होने के आरोप में गुरुवार को संघ ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है.