शब्बीर अहमद, भोपाल। खरगोन में पुलिस कस्टडी में एक आदिवासी युवक की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

मामले में अरुण यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां गृहमंत्री और मुख्यमंत्री सिर्फ मुंह चलाते हैं।आदिवासी, दलित मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में सुरक्षित नहीं हैं। अरुण यादव ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बढ़ते अपराध को लेकर इस्तीफे की मांग की है।

इसे भी पढ़ें ः GST की टीम ने बड़े व्यापारी के घर और दुकान पर मारा छापा

आपको बता दें आपको बता दें तीन दिन पहले खरगोन की बिस्टान पुलिस ने चोरी और लूट के संदेह में 12 लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस हिरासत में बिसेन नाम के एक आदिवासी युवक की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित भीड़ ने थाना पर हमला कर दिया था।