कुमार इंदर, जबलपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सैप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत मामले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच टीम गठित की गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर अंशुल शुक्ला को नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब मांगा गया है।
हुई थी दो सगे भाइयों की मौत
दरअसल मनमोहन नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सैप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत हुई थी। मामले में अस्पताल की सुरक्षा और सफाई की जिम्मेदारी उठा रही कंपनी पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसा है। ग्वालियर की मेसर्स प्रकाश सिक्योरिटी सर्विस एंड वर्कर ठेकेदार पर सफाई की जिम्मेदारी थी।
MP में आंधी, बारिश और गरज-चमक का दौर: एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव, 10 से ज्यादा जिलों में पानी गिरने
अस्पताल प्रबंधन ने कंपनी पर 20 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई है। अस्पताल के सफाई ठेकेदार को भी बर्खास्त किया जा चुका है। इंदौर की मेसर्स स्काईबुल सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

