रायपुर। बलरामपुर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बलरामपुर जिले में एक बीमार महिला की मौत इसलिये हो गई कि जांच के पर चेकपोस्ट पर लम्बा समय तक रोक दिया गया था। उसे उपचार के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसके पास उपचार की पर्ची भी थी। जिसका शव ही सड़क पर छोड़ दिया गया था। इस मामले पर तत्काल दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए। मामला दुखद, शर्मनाक और गंभीर है। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।