कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कोरोना संक्रमण काल में आपदा में अवसर तलाशने वाले लोगों पर अब ग्वालियर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ग्वालियर के प्रतिष्ठित बिरला अस्पताल में उपभोक्ता फोरम के जज की पत्नी के इलाज के बिल में हेरफेर करने के आरोप में पुलिस ने 6 आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़ें ः MP में सियासी सुगबुगाहट, बंद कमरे में कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा से की मुलाकात
दरअसल, मामला गोला मंदिर थाना क्षेत्र का है. जहां सिटी सेंटर में रहने वाले उपभोक्ता फोरम के जज की पत्नी को 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमण हुआ था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. 10 दिन भर्ती किए जाने के बाद 29 अप्रैल को उनका निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में रिश्वत लेते हुए नगर निगम दरोगा चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, पकड़े जाने पर बोलने लगा…
बिरला अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को 3 लाख 36 हजार का बिल थमाया था. इस बिल में रेमडेसिविर समेत कई ऐसी दवाइयों का उल्लेख था, जो उनके ट्रीटमेंट में इस्तेमाल ही नहीं की गई थी. इसकी शिकायत जज ने गोले का मंदिर थाना पुलिस से की थी. पुलिस ने अपने जांच में इस शिकायत को सही पाया जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अस्पताल के जीएम सहित छह लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक