सदफ हामिद, भोपाल। कांग्रेस का जाँच दल आज खरगोन घटना मामले की जांच रिपोर्ट एमपी कांग्रेस को सौपेंगा। पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ मीडिया के सामने खरगोन घटना की जांच रिपोर्ट को रखेंगी।

खरगोन में पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक आदिवासी युवक भी शामिल था जिसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। युवक की मौत से गुस्साए समाज के लोगों ने थाना में जमकर पथराव कर दिया था।

घटना के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आदिवासियों का दमन और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने सरकार से मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के नेतृत्व में 4 सदस्यीय समिति ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। जांच के बाद कमेटी आज अपनी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेगी।

इसे भी पढ़ें ः MP में डेंगू का कहर जारी, अब तक 2200 से ज्यादा मामले सामने आए