सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. पड़ोसी युवक के साथ मायके से लौटी महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. मामले में पति ने पत्नी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने एक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.

दरअसल, ये पूरा मामला जिगना थाना क्षेत्र का है. मुडुवान गांव के रहने वाले इंद्रराज उर्फ इंद्रेश फेरी करके कबाड़ इकट्ठा कर बेचने का काम करता है. रविवार को वह अपने काम पर चला गया था. इस बीच पड़ोस के गांव का एक युवक उसकी पत्नी शन्नो देवी को दो बजे दिन में लेकर उसके मायके प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के सैबसा गांव गया था. वहां से शाम तकरीबन 5 बजे लौटकर मुडुवान आया और बच्चों को मोबाइल चार्ज करने के लिए नये मकान पर भेज दिया. आरोप है कि बच्चे कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो शन्नो बिस्तर पर पड़ी हुई थी. शन्नो देवी की लड़की ने तुरंत फोन से अपने मामा को सूचना दी. जिस पर मौके पर पहुंचे मायकेवाले और इंद्रराज शन्नो को लेकर निजी अस्पताल गए. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : पुलिस ने दवा नहीं खाने दी..! कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप, बोले घर से जबरन उठा ले गए, एसपी ने आरोपों को बताया निराधार

पुलिस ने रात करीब 9 बजे डॉक्टर ने जिगना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के दो बेटे एक बेटी हैं. बच्चों और अन्य लोगों ने बताया कि जब घर पर उसके पिता नहीं रहते थे तभी पड़ोसी गांव का युवक बराबर आता जाता रहता था. घटना के सम्बंध में पति का आरोप है कि पड़ोस के गांव का युवक बिजली तार से गला घोट कर पत्नी की हत्या किया है. थानाध्यक्ष जिगना शैलेश कुमार राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. पीएम रिपोर्ट मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.