रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार रात तेलीबांधा में एक स्कॉर्पियो ने 2 कार को पीछे से ठोकते मारते हुए फरार हो गया. घटना से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर वाहन औऱ ड्राइवर की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार सीजी 07 एएच 9960 नंबर की स्कॉर्पियो ने पीछे से दो कारों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही कार के पीछे हिस्से के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना के बाद आरोपी ड्राइवर स्कॉरियो समेत मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब पीया हुआ था.
बता दें कि दो दिन पहले ही एक 4 साल के मासूम कि ड्रिंक एन्ड ड्राइव की वजह से जान चली गई. इसके बावजूद भी पुलिस इनको काबू में नहीं कर पा रही है. हालांकि रायपुर की नई एसपी नीतू कमल ने रविवार को ही शराब पीकर ड्राइव करने वालों पर कड़ा एक्शन और कार्रवाई करने की बात कही है.