सत्यपाल सिंह, रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट इमरजेंसी लैंडिग की थी उसके कई सारे वीडियो अब सामने आ रहे हैं. ऐसा एक और एक्सक्लूजिव वीडियो पर आपको लल्लूराम डॉट कॉम दिखा रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से फ्लाइट की लैंडिग रायपुर में हुई. जिस समय फ्लाइट की लैंडिग हो रही थी, उस दौरान फ्लाइट के अंदर बैठें यात्रियों की दशा क्या थी ?
इसे भी पढ़ें – EXCLUSIVE VIDEO : देखिये एयर इंडिया विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग…
देखिए वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ocLwZ4lIvvA[/embedyt]
वहीं इस घटनाक्रम के बाद अभी ताजा अपडेट ये है कि अब रायपुर एयरपोर्ट से विमानों की आवा-जाही की शुरुआत हो गई है. स्थिति सामान्य होने के बाद भोपाल के रात 8 बजे फ्लाइट रवाना हुई. एटीएस राकेश सहाय ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें – UPDATE : रायपुर एयरपोर्ट पर दो घंटे के लिए सभी उड़ानें रद्द, उतरने वाली विमानों को किया डायवर्ट…
जल्द एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट यहाँ आएगी, जिनके बाद इन्हें रवाना किया जाएगा. शाम 6 बजे सूचना मिली थी कि फ़्लाइट में के इंजन में आग लगी है फ़्लाइट लैंड करते आग बुझ गई थी. लैंड होने के बाद सभी टीम ने अच्छा काम किया. फ़िलहाल खराब फ़्लाइट को टोह कर रनवे से बाहर कर दिया गया है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Hfcsj7ujgak[/embedyt]