![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया कला में किसान की करेंट से मौत मामले में तीन लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। पुलिस ने लाइनमैन हेमराज चौधरी, हेल्पर बृजकिशोर रघुवंशी, चिंकी बोरास परियोजना के ठेकेदार भरत रेड्डी निवासी नेलुर आंध्रप्रदेश के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 106 (1) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। तीनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मामले में मृतक के पुत्र, भाइयों और साक्षियों के कथन लेकर जांच में पाया कि खेत में बनी टपरिया में चिंकी बोरास परियोजना मजदूरों को रहने के लिए ठेकेदार ने 25 हजार रुपए अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए लाइनमैन हेमराज चौधरी और हेल्पर बृजकिशोर रघुवंशी को 5 जुलाई को दिए थे। उसी दिन लाइनमैन हेमराज चौधरी की उपस्थिति में हेल्पर बृजकिशोर रघुवंशी ने खंभे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर से लाइन जोड़कर थ्री फेज की लाइन चालू कर दी। किसी भी बल्ली और खंभे का सहारा नहीं लेकर ऊंचाई से नहीं जोड़ा। ट्रैक्टर चालक किसान रामबक्श अहिरवार अपने भाई विजय को बैठाकर खेत में धान मचाने जा रहा था। लोहे के व्हील केवल में डोरी फंस गई और करेंट फैल गया। घटना में ट्रैक्टर चालक रामबक्श, विजय को करेंट लग गया, इलाज के दौरान किसान रामबक्श की मौत हो गई थी। जानकारी डीपी सिंह टीआई सिलवानी ने दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक