रायपुर। कर्ज नहीं पटा पाने से बस्तर के दो किसानों को जेल भेजने के मामले में सूबे की राजनीति भी गरमा गई है. खुलासे के बाद जहां शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में मामले की जांच के आदेश दिये गए और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गए. अब इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा ने ट्वीट कर कहा, “गंगा जल लेकर कांग्रेसियों ने कसम ली थी सभी किसानों का सभी बैंकों का कर्ज माफ होगा. लेकिन अब अपने किसान बेटे को छुड़ाने के लिए 85 साल की माँ को 48 डिग्री की धूप में पदयात्रा कर अपने गांव से जगदलपुर आना पड़ रहा है. क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा.”
गंगा जल लेकर कांग्रेसियों ने कसम ली थी सभी किसानों का सभी बैंकों का कर्ज माफ होगा।
लेकिन अब अपने किसान बेटे को छुड़ाने के लिए 85 साल की माँ को 48 डिग्री की धूप में पदयात्रा कर अपने गांव से जगदलपुर आना पड़ रहा है।
क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा। pic.twitter.com/KKq7KfnbmH
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 16, 2019
हालांकि मामले के खुलासे के बाद बुधवार को ही सरकार और प्रशासन हरकत में आ गए थे. मामले की जांच एसडीएम ने शुरु कर दी है. वहीं डीजीपी ने जगदलपुर एसपी को किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.