हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के कांग्रेस कार्यालय में कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत करने और गुलाब जामुन खिलाने वाले शहर अध्यक्ष और एक नेता को 7 दिनों के लिए निलंबन से मुक्त कर दिया है। हालांकि उन्हें पद से हटाने की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि शहर अध्यक्ष की दौड़ में कई नेता भी जुट गए हैं। 

बीजेपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के गांधी भवन जाने के बाद कांग्रेस के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष पर गाज गिरी थी। जिसके बाद 7 दिनों के लिए उन्हें निलंबित किया गया था। शहर संगठन प्रभारी ने बताया कि दोनों निलंबन से मुक्त हो चुके हैं।  

दरअसल पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अचानक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंच गए थे। जिसके बाद इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा और ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव को संगठन ने नोटिस जारी किया था। दोनों ही अध्यक्षों की ओर से 7 दिनों में इसे लेकर जवाब आना था। और 7 दिनों के लिए इन्हें निलंबित कर दिया गया था। 

इस पूरे मामले में कांग्रेस के शहर संगठन प्रभारी अश्विन भार्गव ने बताया कि दोनों ही नेताओं से उनका पक्ष जाना था। उन्होंने नोटिस का जवाब दिया है और वह अब निलंबन से मुक्त है। 6 तारीख को होने वाले नगर निगम के खिलाफ आंदोलन में कांग्रेस एकजुट होकर जमकर प्रदर्शन करेगी। बता दें पिछले दिनों भोपाल संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने दोनों ही अध्यक्षों को 7 दिनों में जवाब देने तक निलंबन करने का नोटिस जारी किया था। 

हालांकि कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि दोनों ही अध्यक्षों को जल्द पदों से हटा दिया जाएगा। साथ ही कुछ नेता तो अब अध्यक्ष पद की दौड़ में भी लग चुके हैं। जो इंदौर से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाने में लगे हुए हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m