नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर आज पुलिस जवानों ने परिवार के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मुख्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में जवान जुटे हैं. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की ओर से जवानों से प्रदर्शन वापस लेने की मांग की गई है, लेकिन जवान वापस हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.

पुलिस जवानों की मांग है कि वकीलों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए, उन्हें लगातार डर बना हुआ कि शहर में कहीं पर भी उनपर हमला हो सकता है. दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच चल रहे मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट मिल गई है. दिल्ली पुलिस ने इस रिपोर्ट को सौंपा है.

वायरल वीडियो-

2 नवंबर को हुआ था विवाद

शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकील भिड़ गए थे. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. जिसके बाद वकीलों ने पुलिस जीप समेत कई वाहनों को आग लगा दी थी और तोड़फोड़ की थी. बता दें कि तीस हजारी कोर्ट के लॉकअप में जब एक वकील को पुलिस जवानों ने अंदर जाने से रोका था. उसी के बाद विवाद बढ़ गई थी और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे.

वायरल वीडियो-

https://youtu.be/va7waNgkumA