शब्बीर अहमद, भोपाल। कल रविवार को लोकायुक्त कार्यालय के परिसर में आग लगने की घटना पर सरकारी विज्ञप्ति जारी की गई है। प्रभारी अनुभाग अधिकारी ने इस मामले में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त कार्यालय भोपाल के एफ ब्लॉक, पुराना सचिवालय की पुरानी बिल्डिंग की बाउंड्री के पास रखे कार्यालय के अनुरक्षण कार्य की अनुपयोगी सामग्री में 26 मई, 2024 को दोपहर 2 बजे आग लग गई थी।

बड़ी खबर: लोकायुक्त परिसर में लगी भीषण आग, Video; दफ्तर में रखे हुए थे महत्वपूर्ण दस्तावेज

अनुभाग अधिकारी लोकायुक्त ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर नगर निगम भोपाल के माध्यम से तत्काल दमकल की व्यवस्था की गई थी। दमकल द्वारा समय पर आग बुझा दी गई। आग कार्यालय के प्रांगण में बाउंड्री के पास रखे कार्यालय के अनुरक्षण कार्य के अनुपयोगी सामग्री में लगी थी। इस कारण केवल अनुपयोगी सामग्री ही जली है इसके अतिरिक्त अन्य कोई कार्यालयीन दस्तावेज नहीं जले तथा शासकीय रिकार्ड की कोई क्षति भी नहीं हुई। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है। आग लगने की सूचना संबंधित थाना कोहेफिजा, भोपाल को दी गई है। 

राहुल गांधी पर भड़की रुबिका लियाकत, जानिए क्या कह दी बात

बता दें कि कल रविवार को राजधानी भोपाल में स्थित लोकायुक्त ऑफिस के परिसर में भीषण आग लग गई। घटना के बाद लोगों ने फौरन इसकी सूचना दमकल को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अंदर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे हुए थे।  हालांकि राहत की बात यह है कि किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज में आग नहीं लगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H