कमल वर्मा, ग्वालियर। ट्रिपल आइटीएम (IIITM) के प्रोफेसर संतोष सिंह राठौर की कार से बाइक टकराने के बाद शूटर्स को बुलाकर फायरिंग कराने और पत्थर पटकने वाला मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी पेशे से कार चालक है। उसने वारदात में शामिल दोनों साथियों के नाम भी पुलिस के सामने उगल दिए हैं। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस में आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। 

IIITM कॉलेज के प्रोफेसर की कार पर फायरिंग: गाड़ी टकराने की बात पर की पत्थरबाजी, CCTV फुटेज आया सामने

हेडलाईट टूटने पर हर्जाना मांग रहा था प्रोफेसर

ग्वालियर ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि प्रोफेसर राठौर की कार पर अटैक कराने वाला मुख्य आरोपी रोहित बरार निवासी डीडी नगर का है। उसे मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पहचान लिया था। वारदात के बाद रोहित की तलाश कर उसे राउंडअप कर लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया प्रोफेसर राठौर की कार से उसकी बाइक टकराई थी। कार की हेडलाइट टूट गई थी जिसका हर्जाना प्रोफेसर मांग रहे थे।

करोड़ों रुपए का सायबर फ्रॉड करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार: गिरोह में शामिल 2 युवतियां भी पकड़ाई, कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा

पैसे ने देने पड़े इसलिए तमंचे के साथ बुला लिए शूटर

पैसा नहीं देना पड़े, इसलिए उसने दोस्त हरिओम वाल्मीकि और सौरभ राजदान को बुला लिया था। दोनों तमंचे लेकर आ गए थे और प्रोफेसर को धमकाने के लिए उनकी कार पर दनादन गोलियां चलाईं। उसने भी पत्थर उठा कर उनकी कार पर कांच तोड़ दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके अन्य दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m