हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने कल शहर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाशों को कल गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश उसी गैंग के हैं जिन्होंने एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। तीनों बदमाश शहर में हथियार खरीदने के लिए आए थे जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी को धर दबोचा। वहीं एक्टर आरिफ अंसारी ने भी इंदौर कमिश्नर से तीनों को कड़ी सजा दिलाने के लिए अनुरोध किया है।
आरिफ अंसारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा है, “आज इंदौर शहर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो हथियार खरीदने आए थे। मेरी इंदौर पुलिस कमिश्नर से अनुरोध है कि इन लोगों को बिल्कुल बख़्शा नहीं जाए और कड़ी सजा दी जाए। क्योंकि यह उसी गैंग से जुड़े हुए लोग हैं जिन्होंने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी।”
पुलिस के मुताबिक तीनों ही आरोपी पंजाब से बड़वानी हथियार खरीदने के लिए इंदौर पहुंचे थे और एक सिकलीगर से दर्जनों हथियार लेकर पहले भी पंजाब पहुंचे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह इन हथियारों के जरिए किस घटना को अंजाम देने वाले थे।
MP में फिर सुर्खियों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, 3 शार्प शूटर गिरफ्तार
दरअसल अमृतसर गैंग के तीन बदमाश को इंदौर की छोटी ग्वालटोली से इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। पकड़े गए तीन आरोपी रश्मि, शिवम और पुनीत तीनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए बताया गया है। ये वही गैंग है जिसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। दरअसल तीनों आरोपियों को पकड़ने की सूचना जब मुंबई तक पहुंची तो मुंबई के एक एक्टर और सलमान खान के फैन आरिफ अंसारी ने इंदौर पुलिस को ट्वीट कर तीनों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक