शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में पर्यावरण प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) सख्त हो गया है। इसी कड़ी में एनजीटी ने सीवान नदी में गंदा पानी मिलने मामले में बड़ा कदम उठाया है। इस मामले में एनजीटी ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है। सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। एनजीटी ने सरकार समेत 6 अन्य को भी नोटिस भेजा है। जारी नोटिस में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, सीहोर कलेक्टर, विद्युत विभाग को पार्टी बनाया गया है।

बता दें कि जय श्री गायत्री फूड इंडस्ट्री फैक्ट्री से निकलने वाला 10 हजार लीटर गंदा पानी नदी में मिल रहा है। सीहोर जिले के पिपलिया क्षेत्र में जय श्री गायत्री फूड इंडस्ट्री संचालित है। फैक्ट्री में मिल्क प्रोडक्ट बनाया जाता है। फैक्ट्री ने किलने वाला गंदा पानी सीधे नदी में मिलता है।

Read More : बदहाल जिला अस्पतालः प्रसूता के ऑपरेशन के लिए बुलाना पड़ा निजी डॉक्टर, चिकित्सकों के बीच आपसी विवाद से अस्पताल की हालत हुई बदतर

एनजीटी ने पूरे मामले को लेकर 3 सदस्यी जांच कमेटी भी बनाई है। जांच कमेटी में एमपी पॉल्यूशन, सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड और सीहोर कलेक्टर को शामिल किया गया है।

Read More : छात्र नेताओं और कुलपति के बीच विवाद: कुलपति बोले- मैं झक मार रहा हूं, छात्र नेता ने कहा- इस्तीफा दे दो, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus