पटियाला : पटियाला में जन्मदिन का केक खाने से बच्ची की हुई मौत से पूरा परिवार विचलित है। इस केस में न्याय मिले इसके लिए परिवार खुद जांच में जुड़ गया है साथी हाई कोर्ट में इसको कैसे को लेकर याचिका भी दायर कर दी है।

जानकारी के अनुसार केक खाने से 10 साल की मासूम मानवी की मौत हुई, अब उसके परिवार वाले खुद इसकी जांच करवाने में जुट गए हैं। परिवार वाले ड्रग्स फूड एंड केमिकल टेस्टिंग लैब खरड़ में पहुंच गए हैं और इस केस से जुड़े कई अहम बातो को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस संबंधी परिवार वालों का कहना है कि अभी तक बेकरी मालिक गुरप्रीत सिंह की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस पूरे मामले में जैसे कार्रवाई होना चाहिए उसे तरह से नहीं हो रही है यही करने की परिवार अब खुद इस मामले में गंभीरता से कम कर रहा है।

परिवार के लोगों ने अभी आरोप लगाया है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए ही परिवार वालों ने अपने स्तर पर उक्त मामले की जांच करवानी शुरू कर दी है।

किसी के साथ न हो ऐसी घटना

इस मामले में मृतका मानवी के नाना का कहना है कि वह नहीं चाहते जो उनकी बेटी के साथ हुआ वह किसी और के साथ हो। इसी के चलते गत दिन हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।