हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां डॉक्टर ने लैब असिस्टेंट के साथ मिलकर डिलीवरी के लिए आई प्रेग्नेंट महिला को एचआईवी पॉजिटिव (hiv positive) की रिपोर्ट दे दी. जिसके बाद इलाज के नाम पर 55 हजार रुपए ऐंठ लिए. महिला को शक हुआ तो उसने दूसरे लैब में जांच कराई और रिपोर्ट निगेटिव आई. फिलहाल महिला ने मामले की शिकायत सीएमओ से की है. सीएमओ के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर, लैब असिस्टेंट, आशा बहू और नर्स के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

गर्भवती को बताया HIV पॉजिटिव

दरअसल, पूरा मामला सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू हिंद अस्पताल का है. जहां तकरीबन एक महीने पहले 30 जून को भरखनी गांव की रहने वाली एक गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र आई थी. यहां डॉक्टर ने उसके खून की जांच कराई. इसमें लैब संचालक ने महिला को HIV पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दी.

महिला से वसूले 55 हजार

बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने महिला को रिपोर्ट के आधार पर डराया और इलाज के नाम पर 60 हजार रुपयों की डिमांड की. आरोपियों ने 55 हजार रुपये वसूल भी लिए. हालांकि इसी दौरान महिला के परिजनों को शक हो गया और उन्होंने महिला के ब्लड की जांच शाहजहांपुर स्थित दूसरे लैब में कराई. यहां रिपोर्ट निगेटिव आई.

लैब और हॉस्पिटल सील

महिला के पति ने मामले की सीएमओ और नोडल अधिकारी को शिकायत दी. जिसके बाद नोडल अधिकारी मनोज सिंह ने 12 जुलाई को न्यू हिंद हॉस्पिटल को सील कर दिया. वहीं 23 जुलाई को लैब भी सील कर दिया गया.

डॉक्टर और लैब असिस्टेंट गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान सिमरिया गांव के रहने वाले लैब असिस्टेंट सचिन दीक्षित और श्रावस्ती जिले के डॉक्टर हिमांशु पाठक के रूप में हुई है. इन दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आशा बहू रेखा व नर्स लक्ष्मी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: फिर मचेगा सियासी घमासान ! उपचुनाव में सपा इन उम्मीदवारों पर लगा सकती है दांव, जानिए किस सीट से कौन होगा प्रत्याशी ?