आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में प्यासे चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर का गुर्जर समाज ने आज सम्मान किया गया। सत्यनारायण गुर्जर को नौकरी से हटा दिया गया था। जिसके बाद गुर्जर समाज ने उसका समर्थन किया। इसके बाद प्रबंधन को अपना फैसला वापस लेना पड़ा और उसे दोबारा नौकरी दे दी गई है।
चीता भी पीता हैः कूनो नेशनल पार्क से वायरल हुआ ‘खूबसूरत’ Video
सत्यनारायण ने वीडियो की सच्चाई बताते हुए कहा, “जब से कूनो में चीते आए हैं, मैं उनसे जुड़ा हुआ हूं। मेरी निजी गाड़ी ट्रैकिंग टीम के लिए किराए पर ली गई थी। उस दिन चीते प्यासे थे, तो मैंने उन्हें पानी पिला दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मुझे हटा दिया गया, लेकिन एक दिन पहले पार्क प्रबंधन ने मुझे वापस बुला लिया।”
‘गाड़ी आगे मत बढ़ाना’, सड़क पर अचानक आ गए कई बाघ, फिर रात के अंधेरे में जो हुआ, देखें Video
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स चीता ज्वाला और उसके शावकों को पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद जांच की गई तो मालूम चला कि युवक वहीं का ड्राइवर है। प्रबंधन ने उस पर कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें