दिल्ली। बीते दिनों उत्तर प्रदेश में GST की छापेमारी के मामले को आज आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाया. राज्यसभा में सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने कहा कि जीएसटी को गुंडा टैक्स न बनाया जाए. टैक्स भरने की प्रक्रिया जटिल है.
दरअसल, यूपी में पिछले दिनों हुई GST छापेमारी को लेकर आज संसद में जमकर बहस हुई. जहां राज्य सभा में सांसद संजय सिंह नें GST की छापेमारी का मामला उठाया और मोदी सरकार से कई सवाल किए. सांसद ने कहा कि यूपी में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है जीएसटी को गुंडा टैक्स न बनाया जाए.
इसे भी पढ़ें- यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन का बड़ा बयान, कहा- जुमे की छुट्टी पर अभी फैसला नहीं
संजय सिंह ने संसद में कहा कि GST की प्रक्रिया से आम आदमी, व्यापारी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों पर मल्टीपल टैक्स लगा दिए गए हैं. आम आदमी की थाली सरकार ने महंगी कर दी है. संजय सिंह के इस मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM से मुलाकात पर बोले ओपी राजभर, कहा- रास्ते अलग-अलग हैं लेकिन दिल एक है
गौरतलब है कि बीते रोज प्रदेश के करीब 72 जिलों में GST की टीम ने ताबड़तोड़ ने छापेमार कार्रवाई थी. जिससे प्रदेशभर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. GST की इस कार्रवाई पर व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया था.
इसे भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक