झारखंड के ऊर्जा विकास निगम (Jharkhand Urja Vikas Nigam Ltd.) 109 करोड़ रुपये अवैध निकासी मामले में SIT की टीम ने रांची (Ranchi) में दबिश दी. डोरंडा थाना क्षेत्र के नया बस्ती कडरू के रहने वाले एक व्यक्ति के घर से 60 लाख रुपये नगदी बरामद किया है. नया बस्ती में रहने वाले रामलखन यादव के घर नोटों का पहाड़ देख टीम चकित रह गई. नोटों को गिनने के लिए मशीन लगाना पड़ा. इस मामले में SIT अब तक 7 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं 17 लाख के गहने समेत 1.84 करोड़ नकद जप्त कर 350 बैंक खातों में 47.20 करोड़ रुपये फ्रिज किया हैं.

सिगरेट की लत छुड़ाने पिंजरे में बंद किया सिर, सिर्फ भोजन के लिए खोलती है पत्नी… ऐसे पीते है पानी

झारखंड सरकार के ऊर्जा विकास निगम के 109 करोड रुपये की अवैध निकासी मामले में झारखंड एटीएस और सीआईडी की संयुक्त टीम के द्वारा जांच की जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा के नेतृत्व में गठित SIT  टीम ने शुक्रवार को रांची में छापेमारी की थी. इसी दौरान राम लखन यादव के पास से 60 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

Hamas-Israel: हमास ने 4 इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया, इजरायल छोड़ेगा 200 फिलिस्तीनी कैदी

SIT ने पूर्व में गिरफ्तार लोकेश्वर साहू की निशानदेही पर विभिन्न बैंक खातों में जमा 76 लाख रुपये भी फ्रीज किए हैं. उसके द्वारा अपराध में प्रतिनियुक्त मोबाइल और सिम को बरामद किए गए. SIT टीम इनकी जांच कर रही है. इस मामले में दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.

VIDEO: भाभी का सुहाग उजड़ गया और बहनें भाई की अर्थी के सामने इंस्टाग्राम में रील बनाने में व्यस्त, लोग बोले- बेशर्मी की हदें पार, कहां जा रही इंसानियत?

बता दें कि झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के खाते से लगभग 109 करोड रुपये का अवैध रूप निकास कर गबन कर लिया गया है, जिसे लेकर झारखंड एटीएस और सीआईडी की टीम संयुक्त टीम जांच कर रही है. इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें जीटीडीसी के तत्कालीन लेखपाल सह कैशियर गिरिजा प्रसाद सिंह, केनरा बैंक हटिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार, लोकेश्वर साहू और रुद्र सिंह जिन्हें साजिशकर्ता बताया गया है.

Banke Bihari Temple: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को मिला FCRA लाइसेंस, अब विदेशी भक्त खुलकर दे पाएंगे दान

इसके साथ ही रांची के बिरसा चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक लोलस लकड़ा और इलाहाबाद बैंक के अमर कुमार शामिल हैं. इन लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. अब तक एसआईटी टीम ने लगभग 350 बैंक खातों में जमा 47.20 करोड़ रूपयों को फ्रिज कराया है. जबकि इस केस में 1.84 करोड़ नकद बरामद किया है. लगभग 17 लाख रुपये के गाहने भी बरामद किए हैं.

पीएम मोदी के साथ इंडोनेशियाई राष्ट्रपति की बैठक, आतंकवाद सहित कई मुद्दो पर लिए अहम फैसले, Indo-Pacific क्षेत्र में शांति-सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा

मिली जानकारी के अनुसार SIT की टीम को जांच में यह भी पता चला है कि झारखंड सरकार के ऊर्जा विकास निगम के 109 करोड रुपये की अवैध निकासी मामले का मुख्य मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला है. इस मास्टरमाइंड ने अपने सहयोगियों और बैंक कर्मियों और कुछ सरकारी कर्मियों की मदद से इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है. झारखंड सरकार के ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के 109 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के लिए 1000 से ज्यादा बैंक खातों का इस्तेमाल किया है. फिलहाल इस पूरे मामले के खुलासे के बाद झारखंड एटीएस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m