भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर किये गए अभद्र टिप्पणी को लेकर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने रविवार को बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही के व्हाट्सएप्प ग्रुप में औराई के कुरौना निवासी मुस्लिम अंसारी नामक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी।
गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान शहाबुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है। शहाबुद्दीन को पुलिस ने रविवार, 6 अगस्त को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक अपमानजनक कॉमेंट लिखने वाले का नाम मुस्लिम अंसारी है।
इसे भी पढ़ें: UP विधानसभा मानसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी नेताओं से मांगा सहयोग
भदोही इंस्पेक्टर अजय सेठ ने इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए भदोही कोतवाली इलाके के जलालपुर निवासी व्हाट्सएप्प ग्रुप एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले औराई के कुरौना निवासी मुस्लिम अंसारी के खिलाफ धारा 500, 504, 505 (2), 506, दंडिविधि (द्वितीय) संशोधन अधिनियम 1983 की धारा 7 व सूचना प्रौधोगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
इसे भी पढ़ें: ‘गदर-2’ के प्रमोशन के लिए गाजियाबाद पहुंचे सनी देओल, अमीषा पटेल संग किया जमकर डांस
भदोही पुलिस द्वारा किए गए एक ट्वीट में इस घटना से जुड़ी और जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि वॉट्सऐप ग्रुप ‘नगर पालिका परिषद भदोही’ में एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की। पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर सम्बंधित धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election : चुनाव में बसपा को लगेगा बड़ा झटका, जानिए सर्वे में किस पार्टी को मिल रहीं कितने सीटें
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक